मुक्तसर में बेटी की हत्या करने वाला पिता गिरफ्तार:उच्च शिक्षा और आगे बढ़ने की सोच से था नाराज, मां शिकायत पर कार्रवाई

पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब के थाना कबरवाला पुलिस ने अपनी ही बेटी की निर्मम हत्या करने वाले पिता को गिरफ्तार कर लिया है। यह वारदात दो दिन पहले 4 जनवरी को गांव मिड्डा में सामने आई थी जहां पिता ने बेटी पर कस्सी से हमला कर उसकी जान ले ली। पुलिस ने बताया कि 4 जनवरी 2026 को गांव मिड्डा में चमनदीप कौर नामक युवती की उसके पिता हरपाल सिंह द्वारा कस्सी से हमला कर हत्या कर दी गई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका की मां जसविंदर कौर के बयान दर्ज किए गए। बयान के आधार पर आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। बेटी की सोच से था नाराज पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी हरपाल सिंह अपनी बेटी की पढ़ाई और उसकी आगे बढ़ने की सोच से नाराज था। वह बेटी की स्वतंत्र सोच और शिक्षा को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था, जिस कारण उसने गुस्से में आकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। हत्या के बाद आरोपी कस्सी समेत मौके से फरार हो गया था। मां के बयान पर केस दर्ज इस मामले में थाना कबरवाला की एसएचओ हरप्रीत कौर ने बताया कि पुलिस ने मृतका की मां के बयान पर आरोपी पिता हरपाल सिंह उर्फ पाला के खिलाफ केस दर्ज किया था और अब उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल की गई कस्सी भी बरामद कर ली गई है। एसएचओ हरप्रीत कौर ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।