फरीदकोट कोर्ट कॉम्प्लेक्स पुलिस का सर्च अभियान:कई जिलों में ब्लास्ट की धमकी, डॉग स्क्वॉड के साथ चप्पे-चप्पे की जांच

पंजाब में फिरोजपुर, मोगा सहित अन्य कई जिलों के कोर्ट कॉम्प्लेक्स को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद फरीदकोट जिला पुलिस अलर्ट मोड पर नजर आई। इसके मद्देनज़र फरीदकोट कोर्ट कॉम्प्लेक्स में पुलिस द्वारा डॉग स्क्वॉड टीम के साथ व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान कोर्ट कॉम्प्लेक्स के सभी कमरों, परिसर के चप्पे-चप्पे की जांच की गई। इसके साथ ही परिसर में मौजूद संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई और पार्किंग में खड़े वाहनों की भी सघन जांच की गई। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह पंजाब के कई जिलों में कोर्ट कॉम्प्लेक्स को बम से उड़ाने की धमकियां मिली थीं, जिसके बाद पूरे राज्य में पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया। हालांकि फरीदकोट कोर्ट कॉम्प्लेक्स में की गई तलाशी के दौरान पुलिस को कोई भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई। PHOTOS_ पुलिस फोर्स ने ली चप्पे चप्पे की तलाशी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर की गई कोर्ट कॉम्प्लेक्स की सर्च -एसएचओ इस संबंध में बातचीत करते हुए थाना सिटी के एसएचओ सब-इंस्पेक्टर राजवंत सिंह ने बताया कि 26 जनवरी को ध्यान में रखते हुए पुलिस पहले से ही जिले भर में सार्वजनिक और संवेदनशील स्थानों पर नियमित रूप से तलाशी अभियान चला रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि फरीदकोट में इस तरह की कोई धमकी प्राप्त नहीं हुई है।