मुक्तसर मेला कॉन्फ्रेंस से चुनावी बिगुल फूंकेगा शिअद:सुखबीर बादल ने ली वर्करों की मीटिंग, बोले- पंजाब की राजनीति में होगी एक नई शुरुआत
- Admin Admin
- Jan 07, 2026
पंजाब के मुक्तसर में 14 जनवरी को माघी मेले के दौरान होने वाली राजनीतिक कॉन्फ्रेंस को लेकर शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस कॉन्फ्रेंस को लेकर शिअद के प्रधान व पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल द्वारा मुक्तसर जिले में पार्टी वर्करों के साथ बैठक कर आगामी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान सुखबीर सिंह बादल ने ऐलान किया कि इस कॉन्फ्रेंस में मिशन 2027 के लिए चुनावी बिगुल फूंका जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कॉन्फ्रेंस के जरिए पंजाब की राजनीति में एक नई शुरुआत होगी और राज्य में शिअद की वापसी का संदेश दिया जाएगा। मुक्तसर के लंबी विधानसभा क्षेत्र के वर्करों के साथ बैठक के दौरान सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि ब्लॉक समिति और पंचायत चुनावों के हालिया नतीजों से यह साफ हो चुका है कि शिरोमणि अकाली दल लगातार मजबूती की ओर बढ़ रहा है। AAP सरकार ने रद्द करवाए 1100 उम्मीदवारों के नामांकन : सुखबीर उन्होंने आरोप लगाया कि इन चुनावों में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने राज्यभर में 1100 से अधिक अकाली दल के उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द करवाए, इसके बावजूद जिन क्षेत्रों में चुनाव हुए वहां अकाली दल ने बेहतर प्रदर्शन कर अपनी मजबूत पकड़ साबित की है। सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि अब पार्टी अगले एक साल तक चुप बैठने वाली नहीं है। वह खुद हर विधानसभा क्षेत्र में जाकर पार्टी वर्करों से मुलाकात करेंगे और संगठनात्मक ढांचे को जमीनी स्तर पर और मजबूत किया जाएगा। अकाली दल कार्यकाल में ही हुआ पंजाब का विकास : बादल बादल ने राज्य की मौजूदा और पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब में जितने भी बड़े विकास कार्य हुए, वे अकाली कार्यकाल में ही संभव हो पाए। कांग्रेस पार्टी अपने शासनकाल में नाकाम रही और पिछले चार वर्षों में आप सरकार भी जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। 14 जनवरी की माघी कॉन्फ्रेंस से अकाली दल एक मजबूत राजनीतिक संदेश देगा और साल 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए पूरी तरह से कमर कसकर मैदान में उतरेगा।



