छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक पर हमला:अबोहर में तेजधार हथियार से किए वार, सिर में गहरा घाव, 17 टांके लगे

अबोहर में छात्रों से छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक पर बदमाशों ने हमला कर दिया। इस हमले में रणदीप गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके सिर में 17 टांके लगे हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अस्पताल से रेफर कर दिया गया है। घायल पंजपीर नगर गली नंबर-5 का रहने वाला है। सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन रणदीप ने बताया कि कुछ महीने पहले सीतो रोड स्थित कॉन्वेंट स्कूल के बाहर कुछ युवक स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ कर रहे थे। उस समय एक वैन चालक ने लड़कियों का बचाव किया, जिसके बाद छेड़छाड़ करने वालों ने वैन चालक से मारपीट की थी। रणदीप ने भी मौके पर वैन चालक का बचाव करते हुए शोर मचाकर लोगों को इकट्ठा किया था। तभी से ये युवक उससे रंजिश रखते थे। तेजधार हथियार और डंडे से वार किए रणदीप ने बताया कि आज जब वह अपने एक दोस्त के साथ दीपक स्वीट हाउस से कुछ सामान लेने आया था, तभी आधा दर्जन से अधिक युवक तेजधार हथियार और डंडे लेकर स्वीट हाउस में घुस आए। उन्होंने रणदीप पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। सिर में गहरा घाव, 17 टांके लगे यह पूरी घटना स्वीट हाउस के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हमले के बाद लोगों ने रणदीप को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां सिर में गहरे घाव होने के कारण उसे 17 टांके लगे। प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।