अबोहर के युवक की श्रीगंगानगर में मौत:बुआ से मिलने राजस्थान जा रहा था, वाहन ने बाइक को मारी टक्कर

अबोहर उपमंडल के गांव रोहिडांवाली निवासी एक युवक की आज (शुक्रवार) शाम सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक अपनी बुआ से मिलने राजस्थान जा रहा था। उसका शव श्रीगंगानगर के अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया गया है। जानकारी के अनुसार, करीब 20 वर्षीय शिवम अपनी बुआ से मिलने राजस्थान जा रहा था। पंजाब-राजस्थान सीमा पर स्थित साधूवाली के पास एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे तुरंत श्रीगंगानगर के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले की जांच कर रही पुलिस घटना की सूचना मिलते ही शिवम के परिजन और गांव के अन्य लोग श्रीगंगानगर पहुंचे। श्रीगंगानगर पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।