वकील के चैंबर में ससुरालियों ने महिला को पीटा:फाजिल्का के अबोहर कोर्ट में तारीख पर आई थी, पति व सुसर ने किया हमला

फाजिल्का के अबोहर स्थित तहसील कॉम्प्लेक्स में पेशी के लिए आई एक महिला को उसके पति और ससुर ने वकील के चैंबर में ही बेरहमी से पीटा। बताया जा रहा है कि आरोपी उसकी पांच वर्षीय बेटी को जबरन छीनने का प्रयास कर रहे थे। घायल महिला को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित महिला लवप्रीत कौर (करीब 25 वर्ष) ने आरोप लगाया है कि उसका पति अपनी ही छोटी बेटी को बेचना चाहता था। जब उसने इसका विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट की गई। इस हंगामे के दौरान वकील के चैंबर में रखा लैपटॉप और अन्य सामान भी टूट गया। अस्पताल में उपचाराधीन लुधियाना निवासी लवप्रीत कौर की मां चरणजीत कौर ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का विवाह करीब 6-7 साल पहले गांव उस्मानखेड़ा के दिलबाग सिंह से किया था। उनकी एक पांच साल की बेटी मन्नत है। चरणजीत के अनुसार, लवप्रीत का पति उसे दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित कर रहा था, जिसके कारण वह करीब दो महीने पहले अपनी बेटी को लेकर मायके (लुधियाना) चली गई थी। लवप्रीत ने अबोहर कोर्ट में पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, जिसकी आज पेशी थी। चरणजीत ने बताया कि जब वे वकील के चैंबर में कानूनी दस्तावेज तैयार करवा रही थीं, तभी लवप्रीत का पति और ससुर वहां आ धमके। उन्होंने मन्नत को जबरन ले जाने की कोशिश की और विरोध करने पर लवप्रीत को पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर जब लोग इकट्ठा हुए, तो आरोपी मौके से फरार हो गए।