अबोहर में कड़ाके की ठंड से व्यक्ति की मौत:झुग्गी में मिला शव, तीन बच्चों का पिता था, यूपी के फिरोजाबाद का रहने वाला

अबोहर के गांव धर्मपुरा में बीती रात भयंकर ठंड के कारण एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। मजदूर का शव सुबह पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के बड़ागांव निवासी शैलेंद्र सिंह (35) के नाम से हुई है। शैलेंद्र धर्मपुरा स्थित एक ईंट भट्ठे पर काम करता था और तीन बच्चों का पिता था। जानकारी के अनुसार, शैलेंद्र की मौत कल रात भट्ठे पर बनी अपनी झुग्गी में ठंड लगने से हुई। जब एम्बुलेंस चालक मौके पर पहुंचे, तो मृतक शैलेंद्र का शरीर ठंड के कारण अकड़ा हुआ था। सुबह गांव के सरपंच ने घटना की सूचना थाना बहाववाला पुलिस और को दी। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल एम्बुलेंस चालक चिमन लाल ने अपनी टीम के साथ शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में पहुंचाया। बहाववाला के हवलदार ओम प्रकाश ने बताया कि मृतक की पत्नी लक्ष्मी के बयानों पर बीएनएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई करते हुए पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। इस घटना के बाद मृतक की पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।