अबोहर में बच्ची से रेप करने वाला गिरफ्तार:दो बच्चों का पिता था, आरोपी के परिजन बोले- मानसिक रूप से परेशान

अबोहर के खुईयां सरवर थाना क्षेत्र के एक गांव में सात साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कल रात ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि 50 वर्षीय आरोपी शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। खुईयां सरवर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को काबू किया। शुक्रवार सुबह पुलिस उसे अस्पताल ले गई, जहां उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया। एएसआई भगवान सिंह ने बताया कि आरोपी को अब कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड मांगा जाएगा, ताकि उससे गहन पूछताछ की जा सके। अस्पताल में आरोपी के परिजन भी पहुंचे। उन्होंने बचाव करते हुए दावा किया कि आरोपी लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान है और मानसिक रोग की दवा ले रहा है। संगठनों ने की कार्रवाई की मांग इस घटना की नर सेवा नारायण सेवा समिति, अबोहर के प्रधान राजू चराया और बजरंग दल हिंदुस्तान के राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप सोनी ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने मामले की गहन जांच और आरोप सही पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।