फाजिल्का में नगर कीर्तन में मारपीट, 3 युवक घायल:सिर पर रूमाल नहीं बांधने पर हुआ विवाद, पुलिस जांच में जुटी

अबोहर के फाजिल्का रोड स्थित बुर्ज मुहार कॉलोनी में आयोजित नगर कीर्तन के दौरान कुछ लोगों ने तीन युवकों से मारपीट की। घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है। अस्पताल में भर्ती बुर्ज मुहार कॉलोनी निवासी लवदीप, सुमित और मन्नू ने बताया कि वे नगर कीर्तन के दौरान वहां से गुजर रहे थे। तभी कीर्तन में शामिल कुछ युवकों ने उनसे सिर पर रूमाल न बांधने को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया। घायलों के अनुसार, मारपीट करने वाले युवक खुद भी नंगे सिर थे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायलों ने बताया कि हमलावर युवकों ने तीनों के साथ बुरी तरह मारपीट की। बाद में स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की, लेकिन तब तक मारपीट करने वाले युवक फरार हो चुके थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायलों में मन्नू की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसके चलते उसे आगे के उपचार के लिए रेफर कर दिया गया है।