अबोहर में नशा तस्कर गिरफ्तार:1 किलो अफीम बरामद, बाइक पर सवार होकर जा रहा था, चेकिंग में पकड़ा गया
- Admin Admin
- Jan 04, 2026
अबोहर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की है। थाना खुईयांसरवर पुलिस ने गश्त और चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार व्यक्ति को 1 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव धर्मपुरा निवासी रमेश कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, थाना खुईयांसरवर पुलिस टीम गश्त पर थी। पुलिस टीम जब गांव कल्लरखेड़ा से पन्नीवाला माहला की ओर जा रही थी, तो सामने से एक संदिग्ध बाइक आती दिखाई दी। पुलिस ने संदेह के आधार पर बाइक को रुकवाया। तलाशी के दौरान आरोपी रमेश कुमार के कब्जे से 1 किलो अफीम बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत नशीला पदार्थ और बाइक को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पकड़े गए आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया, जहां से पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है।



