फाजिल्का पुलिस ने नशा तस्कर युवक को पकड़ा:हेरोइन बरामद, थाना प्रभारी बोले- कम उम्र से आरोपी तस्करी में है शामिल
- Admin Admin
- Jan 08, 2026
फाजिल्का जिले की अबोहर पुलिस ने सीडफॉर्म इलाके से 23 ग्राम हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन उसे दबोच लिया गया। यह कार्रवाई बीते बुधवार रात (7 जनवरी) को की गई। सिटी वन के प्रभारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि बुधवार की रात सहायक थानेदार फतेह चंद दाना मंडी से अजीत नगर की ओर गश्त पर थे। कॉटन मंडी के पास एक युवक संदिग्ध हालत में खड़ा दिखा। पुलिस टीम को देखते ही वह भागने लगा, जिसे रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास से 23 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पकड़े गए युवक की पहचान सीडफॉर्म पक्का निवासी मंगत सिंह उर्फ कृष्ण भिंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 61 और 85 के तहत मामला दर्ज किया है। छोटे उम्र से तस्करी में शामिल है युवक थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि मंगत सिंह पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं और वह कम उम्र से ही नशा तस्करी में शामिल था। पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी कि वह हेरोइन कहां से लाया था और इसकी सप्लाई किसे देनी थी। इस पूछताछ से अन्य नशा तस्करों का पता लगाने में मदद मिलेगी। गौरतलब है कि अबोहर का सीडफॉर्म इलाका नशे के गढ़ के रूप में जाना जाता है। पुलिस प्रशासन इस क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है। हाल ही में, पुलिस ने इसी इलाके से तीन भाइयों को भारी मात्रा में कच्ची शराब (लाहन) के साथ गिरफ्तार किया था।



