अबोहर में 7 साल की बच्ची से रेप:अस्पताल में भर्ती, घर के बाहर पतंग उड़ा रही थी, बहाने से बुलाकर ले गया पड़ोसी

अबोहर के खुइयां सरवर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने पड़ोस में रहने वाली 7 साल की मासूम बच्ची से रेप किया। बच्ची का सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराया गया है और पुलिस को सूचना दे दी गई है। बच्ची की मां ने पुलिस को बताया कि यह घटना बीते मंगलवार (30 दिसंबर) शाम की है। महिला ने बताया कि, उनकी बच्ची गली में अन्य बच्चों के साथ पतंग उड़ा रही थी। इसी दौरान, पड़ोस में रहने वाला आरोपी व्यक्ति बच्ची को बहाने से अपने घर ले गया और उसके साथ कथित तौर पर दरिंदगी की। कुछ देर बाद जब बच्ची बाहर नहीं दिखी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। पड़ोसियों ने बताया कि आरोपी व्यक्ति उसे अपने घर ले गया था। बच्ची को वापस लाने के बाद जब उसकी जांच की गई, तो उसके शरीर पर दरिंदगी के निशान मिले। इसके बाद परिजनों ने तुरंत संबंधित पुलिस थाने को सूचना दी। रेप और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज आज सुबह बच्ची को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका मेडिकल परीक्षण किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। वहीं थाना खुईयां सरवर थाना प्रभारी रणजीत सिंह ने कहा कि बच्ची के साथ गलत काम होने की सूचना मिलने पर उनकी पुलिस टीम ने तुरत बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाकर उसका मेडिकल करवाया है। इसके बाद बच्ची को कोर्ट में पेश किया जाएगा। रेप और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच जिला फाजिल्का की महिला इंस्पेक्टर मैडम ज्योति कर रही है। आरोपी को शीघ्र काबू कर लिया जाएगा।