अबोहर में दुकान में चोरी करने वाला गिरफ्तार:पीतल-तांबे के बर्तन बरामद, रात में ताले तोड़कर चुरा ले गया था
- Admin Admin
- Jan 04, 2026
अबोहर में थाना सिटी टू पुलिस ने बर्तनों की दुकान में चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किए गए पीतल और तांबे के बर्तन बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, नई आबादी गली नंबर 16, बड़ी पौड़ी निवासी साहिल कुमार ने इस संबंध में मामला दर्ज करवाया था। साहिल ने बताया कि उसकी बर्तनों की दुकान है। 27 दिसंबर की शाम को वह दुकान बंद करके घर चला गया था। अगले दिन, 28 दिसंबर की सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा, तो उसने ताले टूटे हुए पाए। दुकान के अंदर जांच करने पर पता चला कि पीतल, तांबे सहित अन्य बर्तन और गल्ले से 3 हजार रुपए नकद गायब थे। चोरी हुए सामान और नकदी की कुल कीमत 41 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद जसवंत नगर गली नंबर 3 निवासी पंकज नामक चोर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से पीतल और तांबे के कुछ बर्तन बरामद किए गए हैं। पुलिस द्वारा आरोपी को रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है।



