फाजिल्का में चोरी की बाइक सहित चोर गिरफ्तार:2 दिन पहले क्लिनिक में चोरी की थी, आरोपी पर पहले से 14 केस दर्ज

फाजिल्का जिले की सिटी वन पुलिस ने चोरी के एक बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर दो दिन पहले ईदगाह बस्ती स्थित एक निजी डॉक्टर के क्लिनिक में चोरी करने का भी आरोप है। क्लिनिक में चोरी का वीडियो वायरल होने के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने उसे काबू कर लिया। थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि हेड कांस्टेबल मनदीप सिंह अपनी टीम के साथ कल रात नई अनाज मंडी के पास गश्त कर रहे थे। उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि पुरानी फाजिल्का रोड स्थित भगवानपुरा निवासी राज कुमार उर्फ मंगी दाना मंडी में चोरी के बाइक के साथ किसी ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे बजाज पल्सर बाइक सहित पकड़ लिया। नशे का आदी है आरोपी पुलिस के अनुसार, आरोपी राज कुमार उर्फ मंगी नशे का आदी है और उस पर पहले से ही नशे व चोरी के लगभग 14 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 303 (2) और 317 (2) के तहत मामला दर्ज किया है। उसे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि रिमांड के दौरान उससे शहर में हुई अन्य चोरी की वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी। पुलिस को उम्मीद है कि उसकी निशानदेही पर कई अन्य मामलों का खुलासा हो सकता है।