अबोहर में बिजली व्यवस्था सुधारने को 5 करोड़ का टेंडर:ग्रिड अपग्रेडेशन पर खर्च हुए ढाई करोड़, 7 पावर ग्रिडों में बांटा

अबोहर में बिजली व्यवस्था को आधुनिक बनाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। हाल ही में ढाई करोड़ रुपए के ग्रिड अपग्रेडेशन के बाद, अब शहर में बिजली आपूर्ति को और सुदृढ़ करने के लिए लगभग 5 करोड़ रुपए का एक नया टेंडर जल्द ही जारी किया जाएगा। आम आदमी पार्टी (आप) के हल्का इंचार्ज एवं पूर्व विधायक अरुण नारंग ने बताया कि पिछले दिनों करीब ढाई करोड़ रुपए बिजली ग्रिडों को अपग्रेड करने पर खर्च किए गए हैं। इन कार्यों के तहत बिजली घर को 7 पावर ग्रिडों में बांटा गया है। इससे शहर की बिजली व्यवस्था सुचारु हुई है और किसी एक क्षेत्र में फॉल्ट आने पर पूरे इलाके की बिजली बंद नहीं होगी। 5 करोड़ रुपए का टेंडर लगाया जाएगा नारंग ने आगे बताया कि आगामी दिनों में शहर की बिजली व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए लगभग 5 करोड़ रुपए का एक और टेंडर लगाया जाएगा। इस टेंडर के तहत नए बिजली के खंभे लगाने, नई तारें बिछाने और नए ट्रांसफॉर्मर स्थापित करने का काम किया जाएगा। यह टेंडर फरवरी माह में लगने के बाद तुरंत काम शुरू हो जाएगा। इस अवसर पर अरुण नारंग ने नववर्ष पर आप पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने पंजाब सरकार की विभिन्न उपलब्धियों का भी जिक्र किया, जिनमें 10 लाख रुपए तक की निशुल्क इलाज बीमा योजना और मुफ्त बिजली योजना शामिल हैं, जिनका लाभ आम जनता उठा रही है। ये पदाधिकारी रहे मौजूद इस मौके पर जिला अध्यक्ष और मार्केट कमेटी चेयरमैन उपकार सिंह जाखड़, प्रजापत वेलफेयर बोर्ड पंजाब के चेयरमैन बाल कृष्ण फौजी, हलका संगठन इंचार्ज रणधीर गाबा जी, सीनियर आप नेता हरप्रीत सिंह, मास्टर सुनील सचदेवा, महिला विंग हलका अबोहर कोऑर्डिनेटर सुनीता रानी, यूथ जिला अध्यक्ष रजिंदर डब्बू, यूथ अबोहर अध्यक्ष गोनी हंडा, किसान विंग अबोहर अध्यक्ष सोहन सिंह, एससी विंग हलका कोऑर्डिनेटर गणेश सबलानिया, राजेश भदु, सचिन सेठी तथा आम आदमी पार्टी के सभी नेता एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।