फाजिल्का में रेल लाइन के पास मिला युवक का शव:पहचान नहीं, एक बाजू पर टैटू बना-मां व गुरमीत गुदा, दूसरे पर मनोज
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
पंजाब के फाजिल्का जिले का अबोहर में नववर्ष की पहली सुबह एक दुखद घटना सामने आई है। यहाँ सीतो रोड बाईपास पर सुच्चा सिंह ढाणी को जाने वाली सड़क के पास एक अज्ञात युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। रेलवे लाइनों से कुछ ही दूरी पर सुनसान जगह पर शव पड़े होने की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना नंबर-2 की पुलिस और नर सेवा नारायण सेवा समिति के सदस्य तुरंत मौके पर पहुँचे। समिति सदस्य बिट्टू नरूला और सोनू ग्रोवर ने बताया कि मृतक की शिनाख्त के लिए शरीर पर बने टैटू एक महत्वपूर्ण सुराग हो सकते हैं। युवक की एक बाजू पर 'मां' और उसके नीचे 'गुरमीत' लिखा है, जबकि दूसरी बाजू पर 'मनोज' गुदा हुआ है। मृतक ने काले रंग की लोअर, लाइनदार टी-शर्ट और जैकेट पहनी हुई थी, लेकिन उसके पास से कोई भी पहचान पत्र बरामद नहीं हुआ है। घटनास्थल पर मौजूद परिस्थितियों ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। बिट्टू नरूला के अनुसार, युवक के मुँह से झाग निकल रही थी, जो किसी जहरीले पदार्थ के सेवन या संदिग्ध मौत की ओर इशारा करती है। इसके अलावा, पास की झाड़ियों के पास गाड़ी के टायरों के निशान भी पाए गए हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि युवक की कहीं और मौत हुई और शव को यहाँ लाकर ठिकाने लगाया गया है। सूचना मिलते ही जीआरपी (GRP) और 112 पुलिस की टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि टैटू के आधार पर आसपास के इलाकों में युवक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।



