फाजिल्का में महिला नेता का नशे के अड्डे पर छापा:21 से 26 साल के युवक नशे के टीके लगा रहे थे, वीडियो बनाया

पंजाब सरकार द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के बीच फाजिल्का से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है। आम आदमी पार्टी (AAP) की महिला नेता पूजा लूथरा सचदेवा ने वार्ड नंबर 16 में सूचना के आधार पर छापेमारी कर कई युवाओं को नशा करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। मौके कई युवा इंजेक्शन से लेकर दूसरे तरीकों से नशा कर रही थे। वहां पन्नियां और इंजेक्शन बिखरे हुए थे। महिला नेता ने मौके का वीडियो बनाया और इसको वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई और वह युवकों को पहचान करके कार्रवाई करने की बात कह रही है।महिला नेता ने इन युवाओं को पुलिस के हवाले करने के बजाय उन्हें नशे के घातक परिणामों के प्रति सचेत किया और भविष्य में अच्छे मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने युवाओं को नशा छुड़ाओ केंद्र में भर्ती होने की सलाह भी दी। 21 से 26 साल के युवक लगा रहे थे टीके पूजा लूथरा सचदेवा ने बताया कि उन्हें स्थानीय निवासियों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि वार्ड के एक सुनसान स्थान पर युवाओं का जमावड़ा लगता है। मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि 21 से 26 वर्ष की आयु के युवक नशे के टीके (इंजेक्शन), पन्नी पर हेरोइन (चिट्टा) और नशीले कैप्सूल का सेवन कर रहे थे। उन्होंने मौके का वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, ताकि प्रशासन की आंखें खुल सकें। पुलिस ने विशेष टीम का किया गठन वीडियो वायरल होने के बाद सिटी थाना प्रभारी (SHO) लेखराज ने मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई है जो घटनास्थल का मुआयना करेगी। वीडियो में दिखाई दे रहे युवाओं की पहचान की जा रही है, जिसके बाद कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।