फाजिल्का में BJP नेता के बयान पर MP का तंज:शेरसिंह घुबाया बोले- एक-एक मतदाता के हाथ रखने से बने सांसद, सियासी बयानबाजी
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
फाजिल्का से पूर्व विधायक और भाजपा नेता सुरजीत जियानी का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें उन्होंने कहा कि उन्होंने सांसद शेर सिंह घुबाया के सिर पर हाथ रखा, वह विधायक बने और उसके बाद सांसद बने। इसके बाद उन्होंने उनके बेटे देवेंदर घुबाया पर हाथ रखा तो वह फाजिल्का से विधायक बन गया। उन्होंने कहा कि वह जिस पर हाथ रख देते हैं वह विधायक बन जाता है। इसे लेकर सांसद शेर सिंह घुबाया का बयान सामने आया है। मजाकिया लहजे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि अगर ऐसी ही बात है तो उनका वर्कर गोल्डी भी एमएलए बनना चाहता है। उसे उनके पास भेज देते हैं। फाजिल्का पहुंचे फिरोजपुर लोकसभा हलके से सांसद शेर सिंह घुबाया ने कहा कि एक- एक मतदाता के हाथ रखने से लाखों वोट बनती है, जिससे वह सांसद बने हैं, न कि सुरजीत जियानी के हाथ रखने से। सांसद बोले- सियासी बयानबाजी उन्होंने कहा कि ये सियासी बयानबाजी है, जो की जा रही है। अगर ऐसा ही चमत्कार भाजपा नेता सुरजीत जियानी के हाथ में है तो फाजिल्का में कई लोग है जो MLA बनना चाहते हैं। ऐसे में जियानी को उन लोगों पर हाथ रखने की जरूरत है। शेर सिंह घुबाया से जब सवाल किया गया कि जियानी ने यहां तक कहा कि आपके बेटे दविंदर घुबाया पर भी उन्होंने हाथ रखा था तो फाजिल्का से वह विधायक बने थे, जिस पर शेर सिंह घुबाया ने मजाकिया लहजे में बोलते हुए कहा कि मेरा वर्कर गोल्डी झांब भी फाजिल्का से विधायक बनना चाहता है, तो फिर उन्हें भी जियानी जी के पास भेज देते है। उनका हाथ रखवा लेंगे।



