फाजिल्का सिविल सर्जन दफ्तर में सुखमणि साहिब का पाठ:डॉक्टर और कर्मचारी हुए नतमस्तक, नए साल पर तन-मन से ड्यूटी निभाने का लिया प्रण

गुरुवार को नववर्ष 2026 के अवसर पर फाजिल्का के सिविल सर्जन दफ्तर में श्री सुखमणि साहिब का पाठ करवाया गया। इस मौके पर फाजिल्का के सिविल सर्जन डॉक्टर कविता सिंह, एसएमओ डॉक्टर एरिक व स्वास्थ्य विभाग के तमाम कर्मचारी और डॉक्टर्स मौजूद रहे। जिन्होंने न सिर्फ नववर्ष के लिए सरबत के भले की अरदास की, बल्कि स्वास्थ्य विभाग में रहते तन-मन से ड्यूटी निभाने का प्रण भी लिया । फाजिल्का के सिविल सर्जन डॉक्टर कविता सिंह ने कहा कि आज नववर्ष के अवसर पर सिविल सर्जन कार्यालय में समूह स्टाफ ने मिलकर श्री सुखमणि साहिब का पाठ रखवाया है। इस दौरान सभी डॉक्टरों, स्टॉफ और कर्मचारियों ने हाजिरी लगाई और वाहेगुरु के आगे स्वास्थ्य कर्मचारी और अधिकारियों ने नतमस्तक होते हुए सरबत के भले की अरदास की। देखिए दो फोटो सभी के लिए की गई प्रार्थना कामना की गई कि यह नया वर्ष हर वर्ग के लोगों के लिए खुशियों भरा हो। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में वह सभी डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी प्रण लेते हैं कि स्वास्थ्य विभाग में रहते हुए वह इलाके के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेंगे ।