फाजिल्का में 2500 लीटर अवैध लाहन बरामद:पुलिस ने एक घर पर मारा छापा, डिग्गी में छिपा रखी थी शराब, आरोपी फरार

पंजाब के फाजि​ल्का जिले के जलालाबाद में थाना वैरोका पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब बनाए जाने के धंधे का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने छापा मारकर एक व्यक्ति के घर से 2500 लीटर अवैध लाहन बरामद की है। लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पंजाब में नशे के खिलाफ जारी अभियान के तहत थाना वैरोका पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर गांव काठगढ़ में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध लाहन बरामद की है। हालांकि, पुलिस की भनक लगते ही आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहा। डिग्गी में छिपाई थी 2500 लीटर लाहन: थाना वैरोका के एसएचओ परमजीत सिंह ने बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान जब गांव काठगढ़ मोड़ पर मौजूद थी, तब उन्हें एक मुखबिर से अवैध शराब बनाने की सूचना मिली। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी जोगिंदर सिंह के घर पर दबिश दी। तलाशी के दौरान घर के पास बनी एक डिग्गी में छिपाकर रखी गई 2500 लीटर अवैध लाहन बरामद हुई। पुलिस ने बरामद लाहन को नियमों के अनुसार मौके पर ही नष्ट कर दिया। आरोपी की तलाश जारी पुलिस ने आरोपी जोगिंदर सिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम (Excise Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसएचओ ने बताया कि आरोपी छापेमारी के दौरान भाग गया था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में अवैध शराब और नशे के कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।