फाजिल्का में नशे करते युवक का वीडियो वायरल:दो घंटे नशे की हालत में खेत में पड़ा, पुलिस ने NDPS एक्ट का केस दर्ज किया

पंजाब में नशे के खिलाफ जारी अभियान के बीच फाजिल्का के गांव मम्मूखेड़ा से एक विचलित करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में एक युवक अपने खेत के पास बेसुध हालत में पड़ा दिखाई दे रहा है, जिसके हाथ से एक इंजेक्शन (सीरिंज) भी गिरी हुई है। वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने इस स्थिति को दिखाते हुए पुलिस और सरकार द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे दावों पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना खुईखेड़ा की पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। थाना प्रभारी (SHO) सचिन कंबोज ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो की सत्यता की जांच करने के बाद युवक की पहचान लवप्रीत उर्फ लवली, निवासी मम्मूखेड़ा खाटवा के रूप में हुई है। पुलिस की कार्रवाई और अपील पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, युवक के भविष्य और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने उसे नशा छुड़ाओ केंद्र में भर्ती करवाने का निर्णय लिया है ताकि उसे नशे की दलदल से बाहर निकाला जा सके। एसएचओ सचिन कंबोज ने आम जनता से अपील की है कि नशे से संबंधित कोई भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने से पहले पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कानूनी और चिकित्सीय सहायता प्रदान की जा सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि नशा तस्करों या नशेड़ियों के बारे में सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गुप्त रखा जाएगा।