फाजिल्का में व्यापारियों का प्रदर्शन:चोरी की घटनाओं के विरोध में बाजार बंद, धरने पर बैठे, एसपी बोले- चोरों को पकड़ा, माल रिकवर हुआ
- Admin Admin
- Jan 08, 2026
फाजिल्का शहर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं के खिलाफ आज व्यापारियों द्वारा रोष जाहिर किया जा रहा है। जिसको लेकर फाजिल्का शहर के बाजारों को बंद कर दिया गया है। शहर की तमाम दुकानें बंद की गई, और व्यापारी फाजिल्का के चौक घंटाघर में धरना लगा कर बैठ गए हैं। व्यापारियों का आरोप है कि पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही। लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। जबकि पुलिस का तर्क है कि सभी चोरी की घटनाएं ट्रेस की जा चुकी है। व्यापारियों ने पुलिस पर लगाए आरोप फाजिल्का व्यापार मंडल के अध्यक्ष अशोक गुलबद्धर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से फाजिल्का में चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। हालत यह है कि रोजाना चोरी की घटनाएं हो रही है। इसको लेकर जब वह फाजिल्का पुलिस से संपर्क किया गया तो उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसको लेकर व्यापारियों में रोष है, और उन्होंने दो दिन पहले ही शहर के बाजारों को बंद करने का ऐलान किया, जिसके बाद आज बजार बंद कर दिया गया। चोरी की घटनाओं को लेकर विरोध प्रदर्शन उन्होंने कहा कि चौक घंटाघर में सभी व्यापारी और विभिन्न सामाजिक जत्थेबंधिया इकट्ठी हुई है, और धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। व्यापारियों कहना कि उनके साथ किराना एसोसिएशन, केमिस्ट एसोसिएशन और अन्य यूनियन, राजनीतिक नेताओं ने समर्थन दिया है। जिसमें आरोप है कि पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही और इन चोरी घटनाओं पर नकेल कसने की मांग को लेकर वह धरने पर दर्शन पर है। आज 2:00 बजे तक यह धरना प्रदर्शन होगा। अगर सुनवाई न हुई तो फिर आगे की रणनीति के लिए दोबारा बैठक की जाएगी। एसपी बोले- उनसे मुलाकात करें व्यापारी उधर फाजिल्का की एसएसपी गुरमीत सिंह का बयान भी सामने आया है। उनका कहना है कि चोरी की घटनाएं जितनी भी हुई सारी ट्रेस की जा चुकी है, न सिर्फ चोरों को पकड़ा गया बल्कि रिकवरी भी हो चुकी है। अगर व्यापारियों को कोई शिकायत है तो उनसे मुलाकात करें वह उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे।



