बटाला में नगर कीर्तन के आगे गंदगी पर विवाद:आप विधायक शेरी बोले-धार्मिक कार्यक्रमों में राजनीति न करें, सेनेटरी इंस्पेक्टर निलंबित

बटाला में बीते शनिवार को श्री गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव के अवसर पर निकाले गए नगर कीर्तन के आगे गंदगी का मामला गरमा गया है। इस मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक और पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष अमनशेर सिंह शेरी कलसी ने लाइव आकर विरोधियों के आरोपों का जवाब दिया और संबंधित सेनेटरी इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया। नगर कीर्तन में शामिल सिख संगत और शिरोमणि अकाली दल के हलका इंचार्ज नरेश महाजन ने इस समस्या के लिए म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के मेयर सहित विधायक को जिम्मेदार ठहराया था। विधायक शेरी कलसी ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर उन लोगों को निशाना बनाया जो इस मौके पर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रहे थे। विधायक शेरी ने कहा कि किसी भी धार्मिक कार्यक्रम में यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी ने लापरवाही बरती है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। 4 घंटे के भीतर सेनेटरी इंस्पेक्टर निलंबित कलसी ने अपने वीडियो के वायरल होने के लगभग चार घंटे के भीतर ही संबंधित सेनेटरी इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि बटाला म्युनिसिपल कॉरपोरेशन पर कांग्रेस काबिज है और जिम्मेदारी उनकी बनती है, लेकिन आरोप उन पर लगाए जा रहे हैं। विधायक कलसी ने दोहराया कि बटाला के लोगों ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, वह उस पर खरा उतरते रहेंगे। विधायक चेतावनी दी कि बटाला निवासियों या किसी भी धार्मिक कार्यक्रम में गलती करने वाले किसी भी कर्मचारी या अधिकारी को परिणाम भुगतना पड़ेगा। उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के नेता से भी अपील की कि वे धार्मिक कार्यक्रमों में राजनीति न करें, क्योंकि जनता जानती है कि कौन काम कर रहा है और कौन केवल बयानबाजी कर रहा है।