बटाला पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाया अभियान:200 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात; 50 किलो हेरोइन जब्त; 500 तस्कर पकड़े
- Admin Admin
- Jan 05, 2026
पंजाब के गुरदासपुर की बटाला पुलिस ने गांधी कैंप इलाके में एक व्यापक तलाशी अभियान (CASO) चलाया। अभियान में सीमा रेंज के डीआईजी संदीप गोयल और एसएसपी बटाला मेहताब सिंह सहित 200 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल थे। यह कार्रवाई नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस की मुहिम का हिस्सा है। 1200 केस दर्ज, 500 आरोपी काबू डीआईजी संदीप गोयल ने बताया कि बटाला पुलिस ने पिछले वर्ष नशे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की है। इस दौरान 1200 मामले दर्ज किए गए, 500 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया और लगभग 50 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। ड्रोन से 31 किमी क्षेत्र की निगरानी उन्होंने बताया कि भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे 31 किलोमीटर के क्षेत्र में बटाला पुलिस कड़ी निगरानी रखती है। इस क्षेत्र से ड्रोन या अन्य माध्यमों से नशीले पदार्थों की तस्करी के कई प्रयास विफल किए गए हैं। पुलिस ने 3500 युवाओं को नशामुक्ति केंद्रों में भेजा है और नशा छोड़ने के इच्छुक व्यक्तियों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है। 35 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त पिछले वर्ष पुलिस ने नशे से संबंधित चार मकान ध्वस्त किए और 35 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की। इसके अतिरिक्त, 4 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया चल रही है, जिसके आदेश मिलते ही कार्रवाई की जाएगी। डीआईजी ने कहा कि गांधी कैंप में चल रहे CASO अभियान से बड़ी बरामदगी की उम्मीद है। उन्होंने नशा करने और बेचने वालों को सख्त चेतावनी दी, कि वे अपनी गतिविधियों को बंद कर दें, अन्यथा उनका अगला ठिकाना जेल होगा।



