गुरदासपुर में सीमावर्ती इलाके के खेत में मिला ड्रोन:किसान की सूचना पर BSF ने बरामद किया, फोरेंसिक जांच होगी, तलाशी अभियान जारी
- Admin Admin
- Jan 09, 2026
गुरदासपुर जिले में BSF की 27 बटालियन ने गुरदासपुर सेक्टर के मोमनपुर के पास गेहूं के खेतों से एक ड्रोन बरामद किया है। बता दे कि यह ड्रोन सीमावर्ती इलाके में मिला,जिसकी सूचना एक किसान ने दी थी।ड्रोन मिलने की सूचना फैलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया जानकारी के अनुसार, गांव मिरकाचाना के किसान निसान सिंह अपने गेहूं के खेतों में खाद डाल रहे थे। इसी दौरान उन्होंने खेत में एक गिरा हुआ ड्रोन देखा और तुरंत इसकी सूचना BSF जवानों को दी। सूचना मिलने के बाद, कलानौर पुलिस स्टेशन के SHO जतिंदर पाल और BSF की 27 बटालियन के जवान मौके पर पहुंचे। पुलिस BSF के साथ मिलकर चला रही तलाशी अभियान BSF के जवानों ने मौके पर पहुंचकर खेतों से ड्रोन को बरामद किया और इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।BSF अधिकारियों ने बताया कि बरामद ड्रोन की फोरेंसिक जांच की जाएगी। पुलिस स्टेशन कलानौर के SHO जतिंदर पाल ने पुष्टि की कि पुलिस BSF के साथ मिलकर तलाशी अभियान चला रही है।



