गुरदासपुर में बेकाबू कैंटर दुकानों में घुसा:दीवार-40 बिजली मीटर टूटे; आलू लेकर जा रहा था ड्राइवर, मोड़ पर बिड़ा संतुलन

गुरदासपुर के नवां शाला बाजार में देर रात आलुओं से लदा एक कैंटर बेकाबू होकर दुकानों में जा घुसा। इस हादसे में दो दुकानें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और बिजली बोर्ड के 40 मीटर बॉक्स भी टूट गए। यह घटना मुकेरियां-गुरदासपुर मुख्य मार्ग पर हुई। जानकारी के अनुसार, एचपी-73-ए-7367 नंबर का यह कैंटर, जिसे रसीद नामक ड्राइवर चला रहा था, मुकेरियां की ओर से गुरदासपुर जा रहा था। चावा गांव की चढ़ाई चढ़कर नवां शाला में प्रवेश करते ही टेढ़े मोड़ पर ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया। संतुलन बिगड़ने के बाद कैंटर सीधा एक वेल्डिंग की दुकान की दीवार तोड़ता हुआ अंदर घुस गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वेल्डिंग की दो दुकानें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। दुकानों के सामने लगे बिजली बोर्ड के मीटर बॉक्स भी उड़ गए, जिससे कुल 40 बिजली मीटर क्षतिग्रस्त हो गए। कैंटर ड्राइवर को मामूली चोटें गनीमत रही कि यह हादसा रात करीब 10 बजे हुआ, जब बाजार में भीड़ कम थी। इस हादसे में कैंटर ड्राइवर को मामूली चोटें आईं और वह बाल-बाल बच गया। किसी भी राहगीर या अन्य व्यक्ति को कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। पीड़ित दुकानदार गुरमेज सिंह ने बताया कि वह रोज की तरह शाम को दुकान बंद कर अपने गांव गुन्नोंपुर चला गया था। बाद में स्थानीय बाजार के लोगों ने उसे सूचना दी कि उसकी दुकानों में ट्रक की टक्कर हो गई है। गुरमेज सिंह के अनुसार, उसकी दोनों दुकानें और दुकान के अंदर रखा गेट, ग्रिल तथा अन्य सामान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने अनुमान लगाया कि इस हादसे में करीब छह से सात लाख रुपए का नुकसान हुआ है।