गुरदासपुर सांसद के रिश्तेदार की लगी 1.50 करोड़ की लॉटरी:दुकानदार ने जबरदस्ती दिया था 200 रुपए का टिकट, करोड़पति बना
- Admin Admin
- Jan 04, 2026
पंजाब के गुरदासपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा के रिश्तेदार संदीप सिंह रंधावा ने 200 रुपए के लॉटरी टिकट से 1.50 करोड़ रुपए का इनाम जीता है। यह घटना गुरदासपुर के गांव हरदौबथवाला की है। बाजार में खरीदारी करने गए थे संदीप सिंह रंधावा ने बताया कि वह शाम को बाजार में खरीदारी करने गए थे। बेदी लॉटरी स्टॉल पर पहुंचने पर, स्टॉल के मालिक मोहन लाल ने उन्हें जबरदस्ती 200 रुपए का पंजाब स्टेट डियर लॉटरी टिकट दिया। इस लॉटरी का परिणाम उसी शाम 6 बजे घोषित होना था। जब संदीप ने शाम को परिणाम देखा, तो उन्हें पता चला कि वह 1.50 करोड़ रुपए के विजेता बन गए हैं। उन्होंने अपने परिवार के साथ बेदी लॉटरी स्टॉल पर जाकर अपना विजयी टिकट जमा करवा दिया। वह आमतौर पर लॉटरी नहीं खरीदते संदीप सिंह रंधावा खेती-बाड़ी और आटा चक्की का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि गुरदासपुर से सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा उनके रिश्तेदार हैं। संदीप पहले सांसद के पैतृक गांव धरोवाली में रहते थे, लेकिन अब वे गुरदासपुर में निवास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह आमतौर पर लॉटरी नहीं खरीदते, लेकिन इस बार उन्हें जबरदस्ती टिकट दिया गया था। संदीप ने कहा कि उनके घर आने वाले किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को खाली हाथ नहीं लौटाया जाएगा। कई लोग करोड़ पति बन चुके इस सबंध में लाटरी स्टॉल के मालिक मोहन लाल ने बताया कि इस से पहले भी उनके स्टॉल से लाटरी खरीदने वाले करोड़पति बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से चलाई जा रही लाटरी से कई लोगों को फायदा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि 2018 में उनके स्टॉल से करोड़ पति बना था, जिसके बाद कई लोग करोड़ पति बन चुके हैं।



