गुरदासपुर में नशे के खिलाफ कासों ऑपरेशन:DIG की नेतृत्व में चिह्नित क्षेत्रों में अभियान, घरों में तलाशी, संदिग्धों से पूछताछ
- Admin Admin
- Jan 07, 2026
पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत गुरदासपुर में 'कासों ऑपरेशन' चलाया गया। डीआईजी बॉर्डर रेंज संदीप गोयल और एसएसपी गुरदासपुर आदित्य की अध्यक्षता में यह अभियान नशे के लिए बदनाम मोहल्लों इस्लामाबाद और गीता भवन में चलाया गया। ऑपरेशन के दौरान घरों की सघन तलाशी ली गई और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। यह कार्रवाई पूरे पंजाब में नशे को खत्म करने के उद्देश्य से की जा रही है। मीडिया से बातचीत में डीआईजी संदीप गोयल ने बताया कि 'नशे के विरुद्ध युद्ध' मुहिम के तहत यह अभियान चलाया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि लगभग 2500 नशे के आदी युवकों को नशा मुक्ति केंद्रों में भर्ती कराया गया है, ताकि वे सामान्य जीवन जी सकें। डीआईजी ने एसएसपी गुरदासपुर आदित्य के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने जिले में नशे को रोकने के लिए उत्कृष्ट कार्य किया है। उन्होंने यह भी बताया कि नशा तस्करों की 3.50 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई है। डीआईजी गोयल ने नशा तस्करों और गैंगस्टरों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। तरनतारन में सरपंच हत्याकांड के बाद हुए एनकाउंटर पर गैंगस्टर डोनी बल द्वारा उठाए गए 'फर्जी एनकाउंटर' के आरोपों पर डीआईजी ने कहा कि वे किसी बदमाश की बात का जवाब नहीं देना चाहते। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस गैंगस्टरवाद को खत्म करने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है और उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।



