दसूहा बिल्ला मर्डर केस में एक और आरोपी गिरफ्तार:गोली मारकर की थी हत्या, फरार साथियों की तलाश कर रही पुलिस

होशियारपुर जिले की टांडा पुलिस ने बलजीत सिंह उर्फ बिल्ला हत्याकांड में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान धरमिंदर सिंह उर्फ जट्ट पुत्र बलजीत सिंह निवासी खडियाला सैनिया, थाना बुल्लोवाल के रूप में हुई है। यह गिरफ्तारी टांडा-होशियारपुर मुख्य मार्ग पर स्थित अड्डा क्लोआ में हुई हत्या के संबंध में की गई है। डीएसपी टांडा दविंदर सिंह बाजवा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह घटना पिछले साल 18 दिसंबर को हुई थी। अड्डा क्लोआ में गैंगस्टरों ने बलजीत सिंह उर्फ बिल्ला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में टांडा पुलिस ने प्रदीप सिंह, अमनदीप सिंह, लाभा सिकरी, अर्शदीप और 3 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। एक आरोपी को पहले किया था गिरफ्तार डीएसपी बाजवा ने आगे बताया कि जिला पुलिस प्रमुख होशियारपुर संदीप कुमार मलिक और एसपीडी होशियारपुर परमिंदर सिंह के निर्देशों पर डीएसपी सब-डिवीजन टांडा के नेतृत्व में विभिन्न टीमें गठित की गई थीं। इन टीमों को मामले की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी का जिम्मा सौंपा गया था। एसएचओ टांडा गुरिंदरजीत सिंह नागरा के नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने धरमिंदर सिंह उर्फ जट्ट को सफलतापूर्वक काबू किया। पुलिस अब आरोपी को दसूहा कोर्ट से रिमांड पर लेगी, ताकि घटना के बारे में गहन पूछताछ की जा सके और अन्य विवरण जुटाए जा सकें। डीएसपी ने यह भी बताया कि इस मामले में पहले भी एक आरोपी मनिंदर सैनी को गिरफ्तार किया जा चुका है। मनिंदर सैनी को एसएचओ टांडा गुरिंदरजीत सिंह नागरा की टीम ने पुलिस मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में पकड़ा था।