टांडा में गोलियां मारकर हत्या करने वाला अरेस्ट:अड्डा कालोयां में बलजीत पर की थी फायरिंग, आरोपी धर्मेंद्र जट्ट पर तस्करी के 3 पर्चे

होशियारपुर की टांडा पुलिस ने कुछ दिन पहले अड्डा कालोयां में हुई हत्या के मामले में दूसरे आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। आरोपी की पहचान धर्मेंद्र सिंह उर्फ जट्ट के रूप में हुई है। आरोपी ने 18 दिसंबर को बलजीत सिंह उर्फ बिल्ला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। 18 दिसंबर 2025 को कंधाला शेखां निवासी बलजीत सिंह अड्डा कालोयां में आया था। इस दौरान मोटरसाइकिल पर आए 2 युवकों ने उसे गोलियां मार दी थी। मौके पर ही युवक की मौत हो गई थी। इस संबंध में टांडा पुलिस ने दर्ज किया था। आरोपियों की पकड़ने के लिए बनाई थी टीमें मामले की गंभीरता को देखते हुए SSP संदीप कुमार मलिक ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित की थीं। इसके तहत टांडा पुलिस के इंस्पेक्टर गुरिंदरजीत सिंह नागरा के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र सिंह उर्फ जट्ट को गिरफ्तार किया। धर्मेंद्र सिंह बुल्लोवाल, जिला होशियारपुर का रहने वाला है। अदालत में पेश कर लिया जाएगा रिमांड आरोपी धर्मेंद्र सिंह को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा। पूछताछ के लिए उसका रिमांड लिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि धर्मेंद्र सिंह के खिलाफ पहले से ही नशा तस्करी के 3 केस दर्ज हैं।इस मामले में एक अन्य आरोपी लखविंदर सिंह उर्फ मनिंदर को पहले ही 26 दिसंबर 2025 को गिरफ्तार किया जा चुका है।