करियाना शॉप से 25 किलो देसी घी, रिफाइंड के 10 टीन और कैश चोरी

जालंधर| मंडी रोड पर स्थित पुरषोतम विश्वनाथ होलसेल करियाना की दुकान से 25 किलो देसी घी, दस रिफाइंड के टीन और कैश चोरी हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने सीसीटीवी चेक किए और चोरों की तलाश भी शुरू कर दी। जानकारी देते हुए पीड़ित विनय ने बताया कि सीसीटीवी में चोर दुकान का शटर तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। दुकान के अंदर से चोरों ने 25 किलो देसी घी, 10 टीन रिफाइंड के और गल्ले में रखे पैसे भी चुरा लिए। चोरों ने चोरी की वारदात को सुबह 3ः30 बजे के करीब अंजाम दिया। पहले चोरों ने शटर तोड़ा, फिर 15 मिनट बाद दुकान के अंदर गए और जरूरी सामान चुरा लिया। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।