29 राज्यों से आए 700 जूनियर खिलाड़ी 5 जनवरी तक खेलेंगे 100 से ज्यादा मैच
- Admin Admin
- Jan 03, 2026
भास्कर न्यूज | जालंधर 29वीं जूनियर नेशनल सेपकटकरा चैंपियनशिप लड़के व लड़कियों की शुरूआत एलपीयू में हुई। चैंपियनशिप में भारत के 29 राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग 700 जूनियर खिलाड़ियों ने भाग लिया। यहां बतौर मुख्यातिथि परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर पहुंचे। उनके साथ सेपकटकरा एसोसिएशन ऑफ पंजाब के अध्यक्ष और एसडीएम गुरदासपुर डॉ. आदित्य शर्मा भी पहुंचे। चैंपियनशिप का आयोजन पंजाब के सेपकटकरा एसोसिएशन द्वारा जिला सेपकटकरा एसोसिएशन के सहयोग से किया जा रहा है, जिसमें लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी आयोजन स्थल भागीदार के रूप में कार्यरत है। 1 से 5 जनवरी तक निर्धारित इस टूर्नामेंट में लड़कों और लड़कियों दोनों श्रेणियों में प्रतिस्पर्धी मैच होंगे। चैंपियनशिप के पहले दिन 100 अलग-अलग मैच खेले गए। इसमें अंडर-14, 17 में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।



