दरगाह इमाम नासिर के 1113वें उर्स में चादर चढ़ा मांगी आपसी सद्भावना और भाईचारे की दुआ
- Admin Admin
- Jan 07, 2026
जालंधर | दरगाह हजरत सैय्यद ख्वाजा इमाम नासिरुद्दीन का 1113वां उर्स-ए-पाक में बड़ी अकीदत के साथ मनाया गया। इस मौके अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य नासिर सलमानी ने दरगाह पर चादर चढ़ाकर देश में आपसी शांति और सदभावना, भाईचारक सांझ के लिए दुआ मांगी। उन्होंने कहा कि हजरत इमाम नासिरुद्दीन का जीवन हमें आपसी सद्भाव, सेवा और सच्चाई के रास्ते पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में मोहब्बत और सौहार्द बनाए रखते हैं। यहां एडवोकेट सुंदर गिल, अलनूर वेलफेयर सोसायटी के चेयरमैन अकबर अली, प्रधान मोहम्मद मूसा, मोहम्मद सैफ, वक्फ बोर्ड के ईओ मोहम्मद नदीम खान, रफीक खान, गुलजार साबरी, मोहम्मद सालिम, अबु तालिब मौजूद थे। उर्स के दौरान कव्वाली और नात-ए-पाक का आयोजन भी किया गया, जिसमें सूफियाना कलाम से माहौल को रूहानी बना दिया गया।



