नए साल पर ईस्टवुड में बाउंसरों और युवकों के बीच मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
भास्कर न्यूज | जालंधर नए साल का स्वागत ईस्टवुड में हंगामे और हिंसक झड़प में बदल गया। शुक्रवार रात शराब के नशे में धुत युवकों और बाउंसरों के बीच मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बाउंसर युवकों को बुरी तरह पीट रहे हैं और कुछ युवक ईस्टवुड की संपति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। एक और वायरल वीडियो में देखा गया कि दो युवक फाउंटेन के बीच जमकर नाच रहे हैं। उन फाउंटेन को भी नुकसान पहुंचा है। ये घटना तब हुई, जब शराब पीकर हुल्लड़बाजी कर रहे युवकों को बाउंसरों ने रोकना चाहा और बात हाथापाई तक पहुंच गई। इसके साथ एक अन्य वीडियो, जो कि हाईवे की सर्विस रोड पर लड़ाई की बनी है, उसमें कुछ युवक एक-दूसरे के साथ लड़ाई कर रहे हैं और एक युवक तेजधार हथियार लेकर जोर से वार कर रहा है। ईस्टवुड प्रबंधन के त्रिवेणी मल्होत्रा ने पुष्टि की है कि युवकों ने शराब के नशे में संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचाया। बाउंसरों ने केवल अपनी ड्यूटी निभाई थी और संपत्ति की सुरक्षा के लिए हस्तक्षेप किया था, लेकिन उन पर हमला किया गया। मौके पर पुलिस भी मौजूद थी। हालांकि अब तक किसी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। वहीं, जालंधर के जिन युवकों के साथ मारपीट हुई है, उनका आरोप है कि उन्हें डांस करने से रोका गया और गालियां निकाली गईं। इससे बात हाथापाई तक पहुंच गई। बाउंसरों ने मिलकर पीटा, जबकि पुलिस भी मौके पर देखती रही। अगर पुलिस सही ढंग से सीसीटीवी चेक करे और वीडियो देखे तो पता चल जाएगा कि कौन किस को मार रहा है। वहीं ईस्टवुड के साथ वाले रिजॉर्ट में शो देखने को लेकर हंगामा हो गया और कुछ लोगों को अंदर नहीं जाने दिया गया। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने युवकों को शांत करवाया।



