कैंप में स्किल-स्पीड वर्क पर काम कर ताइक्वांडो टीम नेशनल के लिए रवाना
- Admin Admin
- Jan 07, 2026
भास्कर न्यूज | जालंधर पंजाब स्कूल एजुकेशन विभाग की अगुआई में 6 से 11 जनवरी तक लुधियाना में आयोजित होने वाली 69वीं नेशनल स्कूल गेम्स ताइक्वांडो खिलाड़ियों का कोचिंग कैंप संपन्न हुआ। ताइक्वांडो में पंजाब की अंडर-14 गर्ल्स की टीम को नेशनल प्री-कोचिंग कैंप में गेम की नई तकनीक के साथ स्किल और स्पीड वर्क के बारे में अपग्रेड किया गया। मंगलवार को पंजाब की इस टीम को रवाना करने के मौके पर चयनित खिलाड़ियों को किट एवं ट्रैक सूट वितरित किए गए। इस मौके पर लेक्चरर सुरिंदर कुमार अंतरराष्ट्रीय जूडो रेफरी एवं कोच विशेष रूप से उपस्थित रहे। डिप्टी डायरेक्टर फिजिकल एजुकेशन सुनील कुमार के नेतृत्व में 23 दिसंबर से लगातार चल रहे इस प्रशिक्षण शिविर की अगुवाई ताइक्वांडो प्रशिक्षक एवं डीपीई निखिल हंस द्वारा की जा रही थी। उनके साथ पंजाब पुलिस के चीफ ताइक्वांडो कोच महाराजा रणजीत सिंह अवॉर्डी शिव कुमार ने भी विशेष रूप से अपनी सेवाएं दीं। इसके अतिरिक्त पटियाला से सतविंदर सिंह, फतेहगढ़ साहिब से अमनप्रीत कौर तथा निर्मल सिंह को भी टीम प्रशिक्षण की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई थी। कोच निखिल हंस ने बताया कि वर्ष 2008 से अब तक के इतिहास में यह पहली बार है जब स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने पंजाब राज्य को ताइक्वांडो प्रतियोगिता के आयोजन का अवसर प्रदान किया है। ताइक्वांडो के साथ जूडो (अंडर-14 लड़के व लड़कियां व गतका (अंडर-19 लड़के व लड़कियां) की प्रतियोगिताएं भी 6 से 11 जनवरी तक लुधियाना में आयोजित की जा रही हैं। पंजाब टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों में हर्षिता, यशिका, प्रभजोत कौर, अंशिका, मनदीप कौर, उपासना, सारा, बिस्मप्रीत कौर, अमृत कौर, अनुकृति, जान्या सिंह मक्कड़ शामिल है।



