एजीआई इंफ्रा ने कर्मचारियों को सम्मानित किया

जालंधर| एजीआई इंफ्रा लिमिटेड की ओर से नए साल की शुरुआत सकारात्मक, प्रेरणादायक और सार्थक कार्यक्रम के साथ की गई। यह कार्यक्रम जालंधर हाइट्स–2 स्थित क्लब के बैंक्वेट हॉल में आयोजित किया गया, जिसमें कंपनी के डायरेक्टर्स, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, स्टाफ और मजदूर बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कंपनी से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति के परिश्रम, समर्पण और योगदान को सम्मान देना था। इस अवसर पर डायरेक्टर सिमरन ने कहा कि नए साल का पहला दिन नए लक्ष्य निर्धारित करने और पूरी टीम की मेहनत को पहचानने का सबसे उपयुक्त समय होता है। उन्होंने कहा कि हर कर्मचारी, चाहे वह किसी भी विभाग में कार्यरत हो, कंपनी की सफलता में बराबर का भागीदार है। किसी भी संगठन की असली ताकत उसके कर्मचारी होते हैं और उनके सहयोग के बिना प्रगति संभव नहीं है। वहीं मैनेजिंग डायरेक्टर सुखदेव सिंह ने बीते वर्ष की उपलब्धियों और चुनौतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों को सम्मान स्वरूप प्रशंसा ट्रॉफियां प्रदान की गईं और साथ ही सैलरी बढ़ोतरी की भी घोषणा की गई, जिससे कर्मचारियों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।