यूनिक होम में करवाए अखंड कीर्तन समागम

भास्कर न्यूज | जालंधर यूनीक होम नकोदर रोड में नए साल की पूर्व रात्रि में सरबत के भले की अरदास करते हुए अखंड कीर्तनी जत्थे की ओर से अखंड कीर्तन समागम करवाया गया। समागम की शुरुआत श्री रहिरास साहिब के पाठ से हुई। तत्पश्चात अमृत वेले तक सजे दीवान में भाई कुलवंत सिंह काकी पिंड वाले, भाई जसबीर सिंह, बीबी सिमरन कौर दिल्ली वाले, भाई भूपेंद्र सिंह फगवाड़ा, भाई रुपिंदर सिंह, बीबी तवजीत कौर, बीबी हरप्रीत कौर ने गुरबाणी के मनोहर कीर्तन से संगत को निहाल किया। समागम के दौरान नितनेम साहिब की पांच बाणियों के पाठ और श्री सुखमनी साहिब के पाठ भी किए गए। कीर्तन की समाप्ति पर नए वर्ष के आने पर सरबत के भले की अरदास की गई । यूनीक होम की संचालिका बीबी प्रकाश कौर ने संगत को नए साल की बधाई देते हुए अरदास की।