जालंधर | कालिका धाम ज्योतिष किशनपुरा की ओर से 9 जनवरी को 5वीं वार्षिक विशाल चौकी एवं भंडारा करवाया जाएगा। इसकी तैयारियां जोरों-शोरों के साथ चल रही है। धाम के ज्योतिषाचार्य इंद्रदेव (बबलू पंडित) ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत शाम 5 बजे हवन यज्ञ से होगी। शाम 7 बजे भंडारा लगेगा। इस दौरान श्रद्धापूर्वक भव्य चौकी करवाई जाएगी।



