भास्कर न्यूज | जालंधर जिला प्रशासकीय कॉम्प्लेक्स में 2 साल की अलॉटमेंट के लिए 35 बूथों की नीलामी/बोली 21 जनवरी को होगी। सहायक कमिश्नर (जनरल) रोहित जिंदल ने बताया कि कचहरी कंपाउंड के कैंसिल किए गए बूथों के लिए इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन 20 जनवरी शाम 4 बजे तक नजारत शाखा, दफ्तर, डिप्टी कमिश्नर, जालंधर (कमरा नंबर 122 व 123) में जमा करवाए। बूथों की डिटेल और बोली की शर्तें मौके पर देखी जा सकती है। उन्होंने बताया कि डिप्टी कमिश्नर, जालंधर बिना कोई कारण बताए किसी भी बोली या सभी बोलियों को रद्द करने का अधिकार सुरक्षित रखते है। बोली से संबंधित यदि कोई कोरिजेंडम/संशोधन होता है तो दफ्तर की वेबसाइट www.jalandhar.nic.in और नोटिस बोर्ड पर ही अपलोड किया जाएगा और इस संबंध में अलग से कोई विज्ञापन जारी नहीं किया जाएगा।



