मोहल्ला इस्लामाबाद में बाला जी की चौकी, हनुमान चालीसा पाठ के बाद गूूंजा " रखना लाज मेरी बालाजी...'

जालंधर | मोहल्ला इस्लामाबाद में श्री बालाजी के लाडले सदस्यों की ओर से श्री बालाजी महाराज की 7वीं वार्षिक चौकी श्रद्धापूर्वक करवाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत विद्वानों ने विधिवत पूजन करके की। पूजन के बाद भक्तों ने दरबार में माथा टेककर अपने परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। भजन गायक मास्टर नूर मेहरा ने आयोजन की शुरुआत हनुमान चालीसा पाठ उच्चारण से की। पाठ के बाद उन्होंने मैं लाडला मेहंदीपुर वाले का..., मेहंदीपुर के बालाजी हमें तेरा ही सहारा है..., रखना लाज मेरी बालाजी..., इत्यादि भजनों को प्रस्तुत कर भक्तों को नाचने पर विवश कर दिया। यहां विधायक रमन अरोड़ा, पार्षद पति विजय वसल, टिंकू पंडित, गौरव थापर, भूषण अग्रवाल, सुशील गुप्ता, विक्की शर्मा, प्रिंस चड्ढा, राहुल मुरगई, गौरव अरोड़ा, तेजस्वी अरोड़ा, तनुष हरजाई, हितेश चड्ढा, हिमांशु नारंग, शैंकी हरजाई, राहुल शर्मा, साहिल सेठ, सूरज अरोड़ा, जतिन खन्ना, पार्स कत्याल व अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।