भाजपा नेता तेजिंदर बिट्टू ने मेयर के पिता के निधन पर दुःख प्रकट किया

जालंधर| सीनियर भाजपा नेता तेजिंदर सिंह बिट्टू मंगलवार को मेयर विनीत धीर से उन के जालंधर कुंज स्थित घर मुलाकात की। बिट्टू ने मेयर के पिता विनोद धीर निधन पर दुःख और सहानुभूति प्रकट की। बिट्टू ने कहा-ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।