फोलड़ीवाल में चौपाल लगाकर कल केंद्र की नई योजना के लाभ बताएगी भाजपा

भास्कर न्यूज | जालंधर “विकसित भारत – रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण)” के तहत 8 जनवरी को कैंट हलके के फोलड़ीवाल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर भाजपा जालंधर शहरी की बैठक सर्किट हाउस में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा ने की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि विकसित भारत योजना हर गांव के हर व्यक्ति को रोजगार उपलब्ध कराकर आर्थिक और व्यापारिक रूप से मजबूत बनाने वाली है। उन्होंने पंजाब सरकार पर आरोप लगाया कि जो कानून मजदूरों के हित में है, उसका सरकार लगातार विरोध क्यों कर रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब की मौजूदा आप सरकार पिछले तीन सालों में मनरेगा कानून के तहत मजदूरों को 100 दिन का रोजगार देने में पूरी तरह विफल रही है। प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर ने बताया कि 8 जनवरी को फोलड़ीवाल से सुनील जाखड़ जनता चौपाल आयोजित करेंगे, जिसमें मनरेगा और भारत सरकार की नई योजनाओं के लाभों के बारे में जानकारी दी जाएगी। राठौर ने बताया कि मनरेगा कानून के अनुसार मजदूर द्वारा काम की मांग करने के 15 दिनों के भीतर राज्य सरकार को रोजगार प्रदान करना अनिवार्य है। पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने कहा कि इस योजना में पेडू मजदूरों के खातों में सीधे केंद्र सरकार द्वारा धनराशि भेजी जाएगी, जिससे वे आर्थिक रूप से सशक्त और संपन्न बनेंगे। इस अवसर पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे, जिनमें सरबजीत सिंह मक्कड़, जगबीर बराड़, पार्षद कंवर सरताज, जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की, राजेश कपूर, अमरजीत सिंह गोल्डी, पूर्व जिलाध्यक्ष रमन पब्बी, मंडल अध्यक्ष जॉर्ज सागर और शिव दर्शन अब्बी शामिल थे।