बीएसएफ और पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर बटाला से हैंड ग्रेनेड बरामद किया
- Admin Admin
- Jan 07, 2026
बटाला पुलिस ने बीएसएफ के साथ संयुक्त ऑपरेशन करके हैंड ग्रेनेड बरामद किया है। इस संबंध में बटाला पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है। जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ मेहताब सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर बीएसएफ व पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान जालंधर बायपास रोड के पास से हैंडग्रेनेड बरामद किया है। मौके पर बम स्क्वायड को बुलाया गया था आैर जांच के बाद बाद हैंडग्रेनेड को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस ने इस संबंध में थाना सिविल लाईन में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस द्वारा इस संबंध में गहराई से जांच की जा रही है कि हैंड ग्रेनेड किस के द्वारा रखा गया था और इसे आगे पहुंचाना था।



