पड़ोसी के घर की ओर सीसीटीवी कैमरे का फोकस,विवाद:परिवार मानसिक रूप से परेशान,बलवीर सिंह की शिकायत पर पुलिस ने की FIR

जंडू सिंघा में सीसीटीवी कैमरे को लेकर एक अजीब मामला सामने आया है। यहां पड़ोसी के घर की ओर सीसीटीवी कैमरे का फोकस करने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला थाने तक पहुंच गया। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बलवीर सिंह ने थाना आदमपुर में शिकायत दी जानकारी के अनुसार जंडू सिंघा निवासी बलवीर सिंह ने थाना आदमपुर में शिकायत दी थी कि उनके पड़ोसी बलविंदर सिंह ने अपने घर में सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए हैं, लेकिन उनका फोकस बलवीर सिंह के घर की ओर किया गया है। इससे उनकी निजी जिंदगी प्रभावित हो रही है और परिवार मानसिक रूप से परेशान है। आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी शिकायतकर्ता का आरोप है कि जब उन्होंने पड़ोसी से कैमरे का एंगल बदलने या हटाने को कहा तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। इस कारण परिवार दहशत में आ गया और पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई। बीएनएस की धारा 351 (2) का मामला दर्ज मामले की जांच डीएसपी रैंक के अधिकारी ने की, जिसमें शिकायत सही पाई गई। इसके बाद पुलिस ने जंडू सिंघा निवासी बलविंदर सिंह के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66 (बी) और बीएनएस की धारा 351 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की आगे जांच जारी है।