सिविल सर्जन ऑफिस में पाठ करवाया

जालंधर | नए साल के आगमन पर सिविल सर्जन कार्यालय में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा सुखमनी साहिब का पाठ करवाया गया। इस दौरान रागी जत्थे ने गुरबाणी कीर्तन किया और सभी की भलाई व अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए अरदास की गई। समागम में सिविल सर्जन डॉ. राजेश गर्ग, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. नमिता घई सहित कार्यालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। इस शुभ अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. राजेश गर्ग ने स्टाफ को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए पूरी लगन और मेहनत से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर जिला परिवार भलाई अधिकारी डॉ. रमन गुप्ता, जिला वैक्सीनेशन अधिकारी डॉ. राकेश कुमार चोपड़ा, एसएमओ डॉ. वरिंदर कौर थिंद सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।