नगर निगम के टेंडरिंग प्रोसेस के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
जालंधर | कांग्रेस ने वीरवार को प्रभु श्रीराम चौक में प्रदर्शन किया और एक भी बोर्ड लगा दिया है। इस पर लिखा है कि जो ठेकेदार सत्ता पक्ष के करीबी हैं, उन्हें जो ठेके अलॉट किए जा रहे हैं। उनसे टेंडरिंग अमाउंट में केवल 2 फीसदी तक छूट ली गई है, जबकि जो ठेकेदार सत्तापक्ष के करीब नहीं हैं, उनसे 35 फीसदी तक की छूट ली जा रही है। पूर्व विधायक और जिला शहरी कांग्रेस कमेटी के प्रधान रजिंदर बेरी ने कहा है कि नगर निगम के कामों की अलॉटमेंट में कीमतों में छूट प्रदान करने का इतना बड़ा अंतर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहा है। इस मौके पर पंजाब कांग्रेस सचिव मनू वड़िंग, जिला उप प्रधान पवन कुमार, डॉ. जसलीन सेठी, मंदीप जस्सल, मंगा सिंह मुधड़, सुनील दकोहा, जगजीत जीता, जतिंदर जोनी, सुनील शर्मा, रवि बग्गा, विक्रम शर्मा, गुलशन मिड्ढा, रोहन चड्ढा, आदेश मागो, विक्की आबादपुरा, आलम, रविंदर लाडी, सुधीर घुग्गी, नंद लाल, प्रेम नाथ दकोहा, मुनीपा, लकी और मुनीश पाहवा मौजूद थे।



