श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर में भक्तों ने किया हरे कृष्ण महामंत्र संकीर्तन

भास्कर न्यूज | जालंधर श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग में नववर्ष के अवसर पर हरे कृष्ण महामंत्र संकीर्तन का आयोजन किया गया। संकीर्तन की शुरुआत दीनार्ती हर दास प्रभु, केवल कृष्ण, राजेश शर्मा, चेतन दास, राजिंदर लूथरा, श्रीनिवास दास प्रभु, सुरेश कुमार, मनोज कौशल, जगन्नाथ शर्मा, गोवर्धन शर्मा और विधान अरोड़ा ने की। मंदिर परिसर हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे... महामंत्र से गूंज उठा। मंदिर के महासचिव राजेश शर्मा ने मंदिर कमेटी की तरफ से सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। यहां डीएसपी करतार सिंह, अजय अग्रवाल, मिंटू कश्यप, गगन अरोड़ा, राजीव ढींगरा, राजन गुप्ता, प्रेम चोपड़ा, विजय सग्गड़, तापस गुप्ता, दिव्यांश व अन्य मौजूद रहे।