जालंधर | मोहल्ला गोबिंदगढ़ के माता रानी मंदिर में भक्तों की ओर से भजन संध्या करवाई गई। इसमें विद्वानों ने विधिवत पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मंदिर परिसर में भक्तों ने भजनों का गुणगान कर माहौल भक्तिमय बनाया। यहां संदीप शर्मा, पंडित सुधीर, सुदेश धवन, अमरजीत अमरी, अश्विनी ढंड उपस्थित थे।



