जालंधर| लायंस क्लब जालंधर सेंट्रल ने शरद ऋतु के दृष्टिगत पूर्व गवर्नर परमजीत सिंह चावला और प्रधान गुरप्रीत सिंह मदान की अगुवाई में माता प्रीतम लायंस चेरिटेबल डिस्पेंसरी में बच्चों को कंबल, टोपियां और लड्डू बांटे। पूर्व गवर्नर पीएस चावला ने सभी को नए साल की शुभकामनाएं दीं। निकट भविष्य में आंखों के चेकअप के लिए मेडिकल कैंप भी लगाया जाएगा। इस मौके पर प्रधान गुरप्रीत सिंह मदान, आरके चावला, जेपी चावला, कमलजीत कपूर, गुरिंदर पाल सिडाना, ऋषभ जैन, दमनदीप सिंह चावला, दिलशेर सिंह आदि मौजूद रहे।



