जिला बार एसोसिएशन ने नववर्ष के उपलक्ष्य में पाठ किया

जालंधर | जिला बार एसोसिएशन की तरफ से नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री सुखमनी साहिब का पाठ करवाया गया। इस अवसर पर सभी सदस्यों के लिए नववर्ष मंगलमय, सुख-समृद्धि एवं खुशियों से भरपूर रहने की अरदास की गई। यह धार्मिक कार्यक्रम कार्यकारी प्रधान वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम छाबड़ा एवं सचिव रोहित गंभीर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश निर्भय सिंह गिल अपनी पूरी न्यायिक टीम के साथ उपस्थित हुए। कार्यक्रम में जूनियर वाइस प्रेसिडेंट सूरज प्रताप सिंह, ज्वाइंट सेक्रेटरी साहिल मल्होत्रा, असिस्टेंट सेक्रेटरी सोनालिका, कार्यकारिणी सदस्य मनिंदर सिंह सचदेव, प्रभु धीर, पारस चौधरी, विजय मिश्रा, अमनत, पायल, नेहा अत्री विशेष रूप से उपस्थित रहे। यहां पूर्व अध्यक्ष गुरमेल सिंह लिद्दड़, आदित्य जैन, राजकुमार भल्ला, नरिंदर सिंह, केपीएस गिल, सतनाम सिंह हुंदल, डीबीए पूर्व सेक्रेटरी एडवोकेट रत्न दुआ भी मौजूद रहे।